सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर मिला कैश और गोल्ड… तो स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से पूछा ये बड़ा सवाल

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ED ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ED को बड़ी संख्या में कैश और गोल्ड मिला है।

स्मृति ईरानी ने बोला हमला

वहीं, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर एक बार फिर हमला बोला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बारे में की गई अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से 10 सवाल पूछे थे, लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ED ने सत्येंद्र जैन के ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश और गोल्ड के सिक्के बरामद किए हैं। क्या केजरीवाल अब भी सोचते हैं कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं क्या उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश की जांच की जिसमें कहा गया था कि सत्येंद्र जैन ने शेल कंपनियों और हवाला आपरेटरों के माध्यम से 16 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे?

कांग्रेस की बैठक में टिकट के लिए जमकर चली कुर्सियां, आपस में ही लात-घूंसे और गालियां

9 जून तक न्यायिक हिरासत में सत्येंद्र जैन

उन्होंने सत्येंद्र जैन की मनीलान्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी का भी जिक्र किया और बताया कि वे 9 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। जब ED ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जब गिरफ्तार किया तब आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन के पीछे पड़ी है। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने खुद सारे कागजात देखे हैं, सत्येंद्र जैन ने कोई गुनाह नहीं किया। वह बेगुनाह हैं।