दूसरी की पत्नी पर मजदूर बना रहा धर्मातरण का दबाव, दो के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 बनाए जाने के बाद लगातार ऐसे मामले सामने  आ रहे हैं। इसी क्रम में इस कानून के तहत दो मामले और दर्ज किये गए हैं। ये मामले मुजफ्फरनगर जिले में दर्ज किये गए हैं। आरोप है कि दो मजदूर शिकायतकर्ता की पत्नी पर दूसरी की पत्नी पर धर्मातरण का दबाव बना रहा था

धर्मातरण का दबाव बनाने वाले मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले की जानकारी देते हुए स्टेशन हाउस अधिकारी केपी सिंह के ने बताया कि नदीम और सलमान के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है, दोनों हरिद्वार में एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते हैं।

एसएचओ ने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नदीम काम के सिलसिले में हरिद्वार स्थित उसके घर में लगातार आना-जाना करता था और धीरे-धीरे उसने उनके परिवार, खास कर उनकी पत्नी से परिचय बढ़ाया। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नदीम ने अपने दोस्त सलमान की मदद से उसकी पत्नी पर धर्मातरण के बाद उससे शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

जब शिकायतकर्ता को इस बारे में पता चला तो वह अपने परिवार को मंसूरपुर ले आया, लेकिन नदीम और उसके दोस्त ने फोन कॉल के माध्यम से महिला पर धर्मातरण दबाव बनाना जारी रखा।

यह भी पढ़ें: राकेश नाम के कुत्ते की हुई मौत, पीएम मोदी ने किया था इस कुत्ते का जिक्र

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और एक टीम को जांच के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि अध्यादेश के लागू होने के बाद से उसके तहत दायर होने वाला यह तीसरा मामला है।