खुदी सड़कें, बढ़ी परेशानियां, पार्षदों का दर्द सुनकर महापौर गुस्साईं…पढ़िये फिर क्या हुआ?

राजधानी में कई जगह, बलरामपुर के डफरिन अस्पताल के पास और कई कैसरबाग के इलाकों में भी खुदी सड़क बनी हैं आफत

लखनऊ। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम का सामान्य सदन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जनहित एवं नीतिगत निर्णय लिए गए। महापौर संयुक्ता भाटिया के संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी उपस्थित रहे।

सदन की बैठक में जल निगम द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति की खोदी गयी सड़कों से जनता को हो रही परेशानी को पार्षदों ने सदन के सामने रखा। पार्षदों का कहना था कि जल निगम द्वारा बिना सूचना के सड़कों को खोदा गया है और रोड कटिंग का पैसा भी नगर निगम में नही जमा किया गया। महापौर ने नगर आयुक्त को अधिकृत किया कि  शासन से वार्ता कर जलकल द्वारा की जा रही रोड कटिंग का पैसा नगर निगम में जमा कराने के लिए वार्ता करने के लिए निर्दर्शित किया ताकि सड़क खुदाई के उपरांत तत्काल सड़क निर्माण कर जनता को सुविधा प्रदान की जा सके।