राहुल गांधी के बयान पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का पलटवार, की मोदी सरकार की तारीफ़

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के विपरीत बयान दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने जहां जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ़ की है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार को दी क्लीन चिट

जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के मुद्दे पर मोदी सरकार को क्लीन चिट देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जलियांवाला बाग नवीनीकरण को लेकर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मैं मौजूद था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन बहुत बढ़िया है।

जलियांवाला बाग के नवीनीकरण पर उठ रहे विवाद और राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल किया गया तो कैप्टन ने कहा कि जब रेनोवेशन के बाद पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग का उद्घाटन किया और वहां पर पूरा लेजर शो किया गया, उस कार्यक्रम में मैं भी मौजूद था।

कैप्टन ने कहा कि मेरे हिसाब से वहां जो बदलाव किए गए हैं वो बढ़िया हैं और वक्त के साथ जो इमारतें कमजोर हो गई थीं उनको भी दुरुस्त करना जरूरी था

आपको बता दें कि इसके पहले जलियांवाला बाग के नवीनीकरण का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे शहीदों का अपमान करार दिया था। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था कि केंद्र सरकार जलियांवाला बाग के शहीदों का अपमान कर रही है। ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सैनिकों के जाते ही तालिबान ने पंजशीर पर बोला हमला, भुगतना पड़ा खामियाजा

राहुल गांधी ने कहा कि वो एक शहीद के बेटे हैं। इसलिए उन्हें पता है शहादत क्या होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जिस तरह से जलियांवाला बाग में छेड़छाड़ किया है वह शहीदों का अपमान है और वह शहीदों के अपमान को कभी सहन नहीं कर सकते इसलिए वो केंद्र के इस कदम का विरोध करते हैं।