‘बंटी और बबली 2’ रिलीज डेट में हुआ बदलाव, मेकर्स नहीं उठाना चाहते है लाखों का घाटा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर से कोरोना की तगड़ी मार पड़ती दिख रही है। बीते साल मार्च के महीने से ही फिल्मों की रिलीज डेट टलनी शुरू हुई थीं और इस साल भी इतिहास अपने आपको दोहरा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सभी निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की थी और अब उन्हें टालने का सिलसिला शुरू हो गया है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स इसे कुछ महीनों के बाद रिलीज करेंगे। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की नई रिलीज डेट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है, ‘बंटी और बबली 2 को मेकर्स 23 अप्रैल के दिन रिलीज करने वाले थे लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। यशराज बैनर कुछ समय के बाद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेगा। देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिस कारण बैनर ने यह फैसला लिया है।’

यशराज बैनर ने बीते हफ्ते ही परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ‘संदीप और पिंकी फरार’ रिलीज की थी, जिसकी कमाई कोरोना वायरस महामारी की वजह से ठप्प पड़ी रही। यशराज बैनर दोबारा करोड़ों का घाटा नहीं उठाना चाहता है, जिस कारण ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़े: राशि के अनुसार होलिका दहन करने से दूर होंगे कष्ट, धन और व्यापार में होगी वृद्धि

बताते चलें कि ‘बंटी और बबली 2’ अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर ‘बंटी और बबली’ का दूसरा पार्ट है। इसमें रानी मुखर्जी के अलावा बाकी पूरी स्टारकास्ट नई है। ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने के बाद बाकी फिल्मों की रिलीज डेट पर क्या असर पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।