10वीं बार खून से खत लिखकर 01 नवंबर को बुंदेले मनाएंगे काला दिवस

महोबा 10वीं बार खून से खत लिखकर एक नवंबर को बुंदेले मनाएंगे काला दिवस। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर 635 दिन तक ऐतिहासिक अनशन कर नौ बार प्रधानमंत्री को अपने खून से खत लिख चुके बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने आज ऐलान किया कि वे प्रधानमंत्री के नाम 10वीं बार खून से खत लिखकर एक नवंबर को काला दिवस के रूप में मनाएंगे।

यह भी पढ़े: ‘कोरोना’ कहने पर हुआ ईगो हर्ट, कर दी पिटाई

बुंदेले मनाएंगे काला दिवस

यह भी पढ़ें: KBC के सवाल के खिलाफ हिन्दू महासभा ने खोला मोर्चा, दर्ज कराई शिकायत

उनसे बुंदेलखंड राज्य बनाकर उस ऐतिहासिक भूल को सुधारने की अपील करेंगे। जिसके तहत आज ही के दिन बुंदेलखंड के दो टुकड़े करके उसके वजूद को खत्म करने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि बुंदेली समाज के लोग एक नवंबर को आल्हा चौक में 11 बजे काले कपड़े पहनकर धरना देंगे और अपने खून से खत लिखेंगे। इस कार्यक्रम में आप भी सादर आमंत्रित हैं।