शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी, 62 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर नई कामयाबी का इतिहास रचने में सफल रहा। बीएसई के सेंसेक्स ने पहली बार 62 हजार अंक के स्तर को पार करके आज के कारोबार की शुरुआत की, तो एनएसई के निफ्टी ने 18,600 अंक के स्तर को पार करके कारोबार की शुरुआत की। दोनों सूचकांकों ने आज ओपनिंग के ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड भी कायम किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 390.89 अंक की मजबूती के साथ 62,156.48 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में काफी देर तक शेयर बाजार में इसी ऊंचाई के आसपास खरीद बिक्री होती रही। सुबह 10 बजे के कुछ पहले खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 62,201.72 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा, लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स उस समय के टॉप लेवल से 607.43 अंक लुढ़क कर 61,594.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में लिवाली शुरू हुई और सेंसेक्स ने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। जिसके कारण शुरुआती 2 घंटे के कारोबार के बाद 11:15 बजे सेंसेक्स 290.10 अंक की मजबूती के साथ 62,055.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 125.30 अंक की मजबूती के साथ 18,602.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीद के सपोर्ट से निफ्टी 18,604.45 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को भी सर्वोच्च स्तर से 204.20 अंक का गोता लगाकर 18,400.25 अंक के स्तर तक गिरने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने निफ्टी को दोबारा लाल निशान से निकालकर हरे निशान में पहुंचा दिया। फिलहाल इस खरीदारी के बल पर शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद 11:15 बजे निफ्टी 65.90 अंक की मजबूती के साथ 18,543 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 459.64 अंक की मजबूती के साथ 61,765.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 138.50 अंक की तेजी के साथ 18,477.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार की तेजी में चमका आईटी सेक्टर

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 352.67 अंक की उछाल और 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 62,118.26 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.60 फीसदी की तेजी और 111.10 अंक की छलांग के साथ 18,588.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।