आठवें दौर की बैठक से पहले किसानों का साथ खड़े हुए बॉलीवुड के वीरू, दिया बड़ा बयान

दिल्ली की सीमाओं पर 41 दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच सोमवार को किसान और केंद्र की सतारूढ़ सरकार एक बार फिर एक-दूसरे के सामने होंगे। आज दोनों के बीच में आठवें दौर की बातचीत होनी है। इस बातचीत से पहले बॉलीवुड के वीरू यानि कि धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने कहा है कि मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि आज किसान भाइयों को इन्साफ मिल जाए।

किसानों के पक्ष में धर्मेन्द्र ने किया ट्वीट

दरअसल, धर्मेन्द्र ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आज, मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए, जी जान से अरदास करता हूं। हर एक नेक रूह को सुकून मिल जाएगा।

आपको बता दें कि बीते वर्ष 26 नवंबर को कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुआ किसानों का यह आंदोलन विकराल रूप लेता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर एकजुट हैं। सरकार इस आंदोलन को ख़त्म करने की कई कोशिशें कर चुका है। लेकिन किसान अपनी मांगों से टस से मस नहीं हो रहा है।

इन 41 दिनों में सरकार और किसानों के बीच सात बात बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं मिकल सका है। इसी क्रम में सोमवार को किसान और सरकार के नुमाइंदें एक बार फिर साथ बैठकर इस मामले का हल निकालने की कोशिश करेंगे। किसान नेता और केंद्रीय मंत्रियों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव में भी सुनाई देगी AIMIM की आवाज, नए साथी के साथ मिलकर बनाई नई रणनीति

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब धर्मेंद्र ने किसानों का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया हो, इसके पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए।