बॉलीवुड स्टार्स ने किया नई जंग का ऐलान, 1400 सितारों ने एकजुट होकर दर्ज की याचिका

सेंसर बोर्ड के नियमों में कुछ बदलाव होने वाले हैं। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री इसके विरोध में है। दरअसल, जो नया नियम लागू करने की बात हो रही है उसके मुताबिक जो फिल्म पहले से सेंसर सर्टिफिकेशन होने के बाद रिलीज हुई है अगर उसके खिलाफ शिकायत होती है तो फिर से सेंसर उसे देखेगा। इस नियम के खिलाफ कई प्रोड्यूसर्स ने विरोध करते हुए याचिका दायर की है।

दरअसल, सरकार ने सिनेमेटोग्राफ बिल 2021 के ड्राफ्ट पर 2 जुलाई तक सुझाव मांगे थे। हालांकि कुछ मेकर्स ने सरकार से इस मामले पर और समय मांगा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में विवेक अग्निहोत्री  का कहना है कि सरकार ने सुझाव मांगे हैं तो हमें देना चाहिए। ये तो अच्छा है कि सरकार कानून बनाने से पहले हमारी राय मांग रही है।

वहीं सुधीर मिश्रा का कहना है, फिलहाल कोविड महामारी की वजह से इंडस्ट्री पहले ही नुकसान झेल रही है और अब ये नया नियम सामने आ गया है।

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री के सेलेब्स भी इसका विरोध कर रहे हैं। साउथ सिनेमा के स्टार कमल हासन ने इस बदलाव को लेकर कहा कि हम तीन बंदर की तरह आंख, मुंह और कान नहीं बंद कर सकते।

यह भी पढ़ें: शादी करते ही यामी गौतम पर फूटा आफतों का बम, ईडी ने एक्ट्रेस की खुशियों पर लगाया ग्रहण

बड़े प्रोडक्शन हाउस का नहीं आया कोई रिएक्शन

इस मामले में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। सबको उनके भी जवाब का इंतजार है।

फरहान-अनुराग ने भी किया विरोध

हालांकि फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप ने भी बाकी कई प्रोड्यूसर्स के साथ ऑनलाइन याचिका दायर की है।