बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हुए कोरोना वायरस का शिकार, ले चुके थे वैक्सीन की पहली डोज

देश भर में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र में भी एक बार फिर कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। एक तरफ जहां 45 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगो को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं ये खतरनाक वायरस आये दिन आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आये सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोनू ने सोशल मीडिया पर दी है। सोनू ने ट्ववीट कर पोस्ट में लिखा कि – नमस्कार दोस्तों मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है। उल्टा अब मेरे पास ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे कोई भी तकलीफ हो मैं आपके साथ हूँ।

आपको बता दें कि 7 अप्रैल को ही सोनू सूद ने कोरोना की वेक्सीन लगवाई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद सोनू ने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि- ‘मुझे आज कोरोना की वैक्सीन लग गई है। अब मेरा देश वैक्सीन लगवाए। आज से हमने संजीवनी नाम से सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है। ये अभियान लोगों में जागरूकता फैलाएगा और उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेगा।’

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को लेकर करण जौहर पर भड़की कंगना, याद दिलाया सुशांत का किस्सा

मालूम हो कि  एक्टर ने लोगो को जागरूक करने के लिए काफी काम किए है। बताते चले कि कोरोना कि वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान एक्टर ने प्रवासी मजदूरों और कई लोगो को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लोग उनसे मदद मांगते हुए आए है और उन्होंने सभी की दिल खोल के मदद की है।