भाजपा एक बार फिर 300 प्लस सीट जीतकर इतिहास रचेगी : शंकर गिरि

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने एक बयान जारी कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम की भीड़ को देखते हुए हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा जिले की पांचों सीट और प्रदेश में 300 प्लस सीट जीतकर इतिहास रचेंगी। अखिलेश ख्याली पुलाव पकाते रहें।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करके बता दिया है कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने सुलतानपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा जितनी हमारी कल्पना थी, उससे 4 गुना ज्यादा भीड़ लगभग 3 लाख लोगों ने पीएम का गर्मजोशी व तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कर उनकी बातें सुनी।

उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट अखिलेश का था तब वह 5 वर्ष तक क्या कर रहे थे। क्यों केवल खेत का उद्घाटन किया था और सड़क का बनाने का काम हमारे लिए छोड़ दिया था। इसका मतलब है कि उनको लग रहा था कि प्रदेश की जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी। शंकर गिरि ने अपने बयान में कहा कि अगर अखिलेश ने इतना काम किया था तो प्रदेश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता क्यों दिखाया।

कांग्रेसी ही बने कांग्रेस के दुश्मन, हिंदुत्व को लेकर एक नए विवाद में फंसी पार्टी

उन्होंने कहा कि सपा को भारतीय जनता पार्टी का विकास के साथ कोई भी चीज अच्छी नहीं लगती। सपा नकारात्मक राजनीति करती है। भाजपा के काम को अपना बताना इनका फंडा बन चुका है और यूपी की जनता इसको भली-भांति जानती है। और यही कारण था कि इनको यूपी की जनता ने बुरी तरह से हराया था।