जेपी नड्डा का घर पर लगा बीजेपी दिग्गजों का तांता, तैयार हो रही आगामी चुनावों की रणनीति

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से शनिवार को कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में होने वाले विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है। यह बैठक दिल्ली स्थित जेपी नड्डा के आवास पर की जा रही है।

बीजेपी की इस बैठक में कई दिग्गज शामिल

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं। यह बैठक किये जाने के पीछे मुख्य वजह उम्मीदवारों का चयन करना ही है। इसी बैठक में उम्मीदवारों की फेहरिस्त को अंतिम रूप देने की कवायद की जा रही है।

आपको बता दें कि कुल 294 विधानसभा क्षेत्रों वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने पहले दो चरणों की 60 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बाकी छह चरणों की 234 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा  आज होने की उम्मीद है।  उधर, असम के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा, पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें: बंगाल की तृणमूल सरकार ने भी ममता को दिखाया ठेंगा, कथित हमले को लेकर फेरा मुंह

वहीं बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं। पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी, अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी। यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए। साथ ही पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में एक ही चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे। पांचों राज्यों के परिणाम दो मई को आएंगे।