कांग्रेस के गीता की तुलना जिहाद से करने पर भाजपा बोली, शुक्र मनाएं हिंदुओं में सर तन से जुदा की फितरत नहीं

दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई की जीवनी पर आधारित पुस्तक के विमोचन के दौरान देश के पूर्व गृह मंत्री और पंजाब के राज्यपाल रह चुके शिवराज पाटिल के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। शिवराज ने कहा था कि महाभारत में श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था। गीता में भी यह लिखा है कि भगवान का न रंग है, न रूप है, न कोई आकार है। भाजपा के पूर्व विधायक व बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि भगवान ने हिंदुओं को जो संस्कार दिए हैं उसमें ‘सर तन से जुदा’ वाली मानसिकता कभी पनप ही नहीं सकती।

भगवान को धन्यवाद करे कांग्रेस और कट्टरपंथी

प्रेम रंजन ने कहा कि कांग्रेस और कट्टरपंथियों को भगवान का धन्यवाद करना चाहिए। ऐसे बयान किसी दूसरे संप्रदाय पर हिंदुओं की ओर से दिया जाता तो अब तक कट्टरपंथी ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाते हुए बवाल कर देते। इसके साथ ही फतवे तक जारी कर दिए जाते।

बचपन से दी जाती है सहिष्णु बनने की शिक्षा

भाजपा नेता ने कहा कि हिंदुओं को बचपन से ही सहिष्णु बनने की शिक्षा दी जाती है। इसी कारण आज की तारीख में हिंदू और देवी-देवताओं के ऊपर कई तरह के बयान और फिल्म में भी भगवान का उपहास उड़ाया जाता है। बावजूद इसके हिंदुओं की ओर से ‘सर तन से जुदा’ जैसी प्रतिक्रिया नहीं आती।

यह भी पढ़ें: देश में नफरत का माहौल, हेट स्पीच पर करें कार्रवाई नहीं तो होगा एक्शन; सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

कांग्रेस ने कभी राम के अस्तित्व को स्वीकार ही नहीं किया

प्रेम रंजन ने प्रधानमंत्री रहने के दौरान मनमोहन सिंह का दिया बयान याद दिलाया। कहा कि मनमोहन पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। इसलिए कांग्रेस हमेशा से हिंदुओं को नफरत की नजर से देखती है। भाजपा ने कहा कि इस कारण कांग्रेस ने कभी राम के अस्तित्व को स्वीकार ही नहीं किया। भगवान राम के साथ-साथ उनके बनाए गए रामसेतु को भी पार्टी ने काल्पनिक करार दिया। प्रेम रंजन ने कहा कि कपड़े के ऊपर जनेऊ धारण करने वाले राहुल गांधी भी हिंदुओं को अपमानित करने का मौका नहीं छोड़ते।