भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 को पहुंचेंगे गोरखपुर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवम्बर को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह जहां विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर पार्टी की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपनी दावेदारी पेश करने व मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। कांग्रेस की महासचिव एवं उप्र के प्रभारी प्रियंका वाड्रा, सपा के प्रमुख अखिलेश, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य पार्टियों के नेता चुनावी दौरे पर निकल चुके हैं।

उसी क्रम में विपक्ष को चित्त करने के लिए सत्ताधारी दल(भाजपा) के नेता भी यूपी दौरा शुरू कर चुके हैं। भाजपा जहां सजातीय सम्मेलन के जरिये जाति-उप जातियों को पार्टी से जोड़ने के लिए मुहिम चला रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित कई बड़े नेता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये चुनावी हुंकार भर रहे हैं।

एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवम्बर को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह प्रवास के दौरान 62 विधानसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेसी ही बने कांग्रेस के दुश्मन, हिंदुत्व को लेकर एक नए विवाद में फंसी पार्टी

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा दिग्विजयनाथ पार्क में बूथ सम्मेलन करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने में बीजेपी पदाधिकारी पूरी ताकत से जुट चुके हैं।