भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेजी देने के लिए सोमवार को जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट के बाहर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर हरी निवास तक भव्य रैली भी निकाली गई। जम्मू-कश्मीर में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव संभव हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 1 बजे के करीब जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह व प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। इस दौरान जैसे ही नड्डा एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी भी हुई।
इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 1.30 बजे वहां से कटड़ा के लिए रवाना हो गए। जेपी नड्डा के जम्मू दौरे से उत्साहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनकी अगुवाई करने के लिए सोमवार दोपहर एयरपोर्ट से लेकर हरी निवास तक रैली का भी आयोजन किया। नड्डा श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद शाम चार बजे कटड़ा में भाजपा के नेताओं से बैठक करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine