दिल्ली में हुई हिंसा पर बीजेपी सांसद ने दी सफाई, कहा- दीप सिद्धू से नहीं है कोई संबंध

राजधानी में 26 जनवरी के मौके पर देश में एक बड़ी हिंसा देखने को मिली। कृषि कानूनों के खिलाफ आन्दोलन  कर रहे किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की मंजूरी मिली थी। इस रैली के दौरान दिल्ली के कई स्थानों पर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हिंसा देखने को मिली।

बीजेपी सांसद सनी देओल ने ट्वीट करके दी सफाई

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की सड़कों पर हुए उपद्रव के बाद फिर से उसी शख्स पर सवाल उठने लगे हैं जो कुछ महीनों पहले इस किसान आंदोलन की आवाज माना जा रहा था। जी हां, हम बात कर रहे हैं दीप सिद्धू की। वही मॉडल जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर रातों-रात सोशल मीडिया पर फेमस हो गया था। अब जब आंदोलन ने उपद्रव का रूप लिया तो फिर से उसी का नाम सामने है। ऐसे में सवाल बीजेपी सांसद सनी देओल पर भी उठ रहे हैं।

दीप सनी देओल का करीबी है और इसी को लेकर सनी ने सफाई जारी की है। सनी ने एक ट्वीट करते हुए दीप के साथ किसी भी तरह का संबंध ना होने की बात कही। सनी ने ट्वीट में लिखा, ‘आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है। मैं पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है। जय हिंद।’ देखिए सनी देओल का ट्वीट…

यह भी पढ़ें: किसानों के उपद्रव पर कंगना ने दी प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत को बधाई, कहा-शर्म कर…

दरअसल दीप सनी के काफी करीबी रहा है। यहां तक कि लोकसभा चुनावों में दीप ने सनी देओल के लिए रैलियां भी की थीं। जब-जब दीप पर सवाल उठे तो सनी ने सफाई जारी की है।

मंगलवार को दिल्ली की सड़कों और लाल किले पर हुए उपद्रव में दीप का नाम टॉप पर आ रहा है। इसी को लेकर लोगों ने सनी देओल पर सवाल उठाए तो सनी ने सफाई जारी की है।