बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, लगाया पत्रकारों पर हमला करने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश के सीमावर्ती राज्य पंजाब की राजनीतिक अस्थिरता को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की असफलता के कारण वहां अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस असफलता को छिपाने के लिए कांग्रेस पत्रकारिता और पत्रकारों पर हमला करवा रही है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर मढें गंभीर आरोप

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनिश्चितता अब कांग्रेस का अंग बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी के बाद वाहवाही बटोर कर सोनिया-राहुल छुट्टी मनाने चले गए थे और उनके पीछे से पार्टी में ‘सिर फुटव्वल’ हो गया।

उन्होंने कहा कि हम सभी ये देख रहे हैं कि पंजाब में किस प्रकार की स्थिति है। वहां की राजनीतिक सरगर्मियां वास्तविक रूप में चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पंजाब बॉर्डर का राज्य है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वहां स्थिरता रहनी अनिवार्य और महत्वपूर्ण है।

एक निजी टीवी चैनल की महिला संपादक के घर और ऑफिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इन सारे विषयों में एक बात सामने आती है और वो राहुल गांधी की असाधारण असफलता है। उन्होंने कहा कि उनकी इस असफलता को छिपाने के लिए कांग्रेस ने जिस प्रकार से पत्रकारिता और पत्रकारों पर हमला करना शुरू किया है वह दुःखद, सोचनीय और चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें: योगी ने बाराबंकी को दिया करोड़ों का तोहफा, ब्रिटानिया इकाई के निर्माण कार्य को दिखाई हरी झंडी

बीजेपी नेता ने कहा कि किसी महिला पत्रकार को धमकी देना उचित नहीं है, क्या सोनिया गांधी इस रवैये को सुरक्षा प्रदान करती हैं?” उन्होंने न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) और एडीटर्स गिल्ड से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा, “एक महिला पत्रकार पर हमला करना और उनको धमकी देना उचित नहीं है। इस पर सवाल उठना अनिवार्य है।