बीजेपी नेता ने भारतीय क्रिकेटर हनुमा बिहारी को बताया हत्यारा, दिया अजीबो-गरीब बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है। इस मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज हनुमा बिहारी की जमकर तारीफ़ हो रही है, जिनकी जुझारू पारी की वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से यह जीत छीनकर ड्रा के मुहाने पर लाकर रख दिया। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बाबुल सुप्रियो की नजर में हनुमा बिहारी ने इस मैच में विलेन का काम किया है।

हनुमा बिहारी को लेकर बीजेपी नेता ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, इस मैच के ख़त्म होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा बिहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा बिहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन तीन विकेट गिर जाने के बाद भारत पर हार का ख़तरा मंडरा रहा था, लेकिन उस समय चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत ने न सिर्फ भारत की ढहती पारी को संभाला बल्कि जीत की उम्मीदें भी जिंदा कर दी। हालांकि यह उम्मीदें ज्यादा देर तक टिक न सकी और दोनों बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसी दौरान हनुमा बिहारी भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से ग्रसित हो गए।

यह भी पढ़ें: अश्विन-हनुमा के सामने कंगारुओं से मानी हार, सिडनी टेस्ट मैच हुआ ड्रा

भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से पहले ही ग्रसित थे, ऐसे में हनुमा बिहारी की इंजरी ने टीम को एक बार फिर संकट में लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि हनुमा बिहारी हार नहीं माने और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने योद्धा की तरह से डंटे रहे। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच को ड्रा के नतीजे पर लाकर छोड़ा। इस दौरान दर्द सहन करने के लिए लगातार दर्द की दवाई भी खाई।