सोनिया गांधी की ‘नफरत के वायरस’ वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता तरुण चुग का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लिया।‌ उन्होंने सोनिया गांधी की ‘नफरत का वायरस’ वाली टिप्पणी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सबसे पुरानी पार्टी वोट बैंक की राजनीति के लिए दशकों से घृणा फैला रही है।‌ बता दें भाजपा नेता चुग अक्सर कांग्रेस की टिप्पणियों का बेबाकी से पलटवार करते आए हैं।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा

भाजपा नेता चुग ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, ‘कांग्रेस ने नफरत के वायरस को दशकों तक अपने चरम पर रखा, जो कांग्रेस आज हमें सलाह दे रही है। उसने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया।’ कांग्रेस पर आगे हमला करते हुए भाजपा नेता चुग ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए दंगों और फैसलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जिस पार्टी के शासन में हर साल चार दंगे होते थे और कुख्यात शाह बानो फैसला सुनाया जाता था, वह आज सांप्रदायिकता की बात कर रही है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की एक स्पष्ट नीति है जो ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ है। मैं सोनिया गांधी जी से एक अनुरोध करूंगा कि जितना हो सके अपने शब्दों का चयन सोच कर करें।’ चुग ने कहा कि अगर कांग्रेस के अपने ही दिल में झांकेगी तो, उसे पता चलेगा कि अगर कोई संगठन सबसे ज्यादा सांप्रदायिकता फैलाता है, तो वह कांग्रेस खुद है।‌

“लाउडस्‍पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे”: अलीगढ़ में ABVP की मुहिम पर ADM सिटी

इसके अलावा, करौली हिंसा पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजाद पूनावाला ने कहा था कि नफरत का वायरस हमारे बीच बिल्कुल मौजूद है। इसका सबसे दुर्जेय चेहरा राजस्थान के करौली में देखा गया था, जब हिंदू विरोधी हिंसा हुई थी। और वहां पुलिस राजस्थान प्रशासन की मूकदर्शक बनी रही और आज भी मुख्य आरोपी फरार है।’

आपको बता दें कि भाजपा नेता चुग का यह पलटवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शनिवार को केंद्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर दिए गए बयान के बाद आया। जब उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत, कट्टरता, असहिष्णुता और झूठ का वायरस आज देश को अपनी चपेट में ले रहा है।