भाजपा नेता ने आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस पार्टी को दी बड़ी नसीहत, मनाया काला दिन

देश में 25 जून 1975 को आपातकाल के रूप में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर जो हमला किया गया था उसे लोग कभी भूल नहीं सकते। यह काला दिन है। कांग्रेस ने आपातकाल लागूकर महा पाप किया था। जनता उसे कभी क्षमा नहीं करेगी। कांग्रेस को हर साल इसके लिए 25 जून को देश से माफी मांगनी चाहिए।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में यह बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

कांग्रेस को हर साल आपातकाल के लिए 25 जून को माफी मांगनी चाहिएः मदन कौशिक

कौशिक कहा कि कांग्रेस ने ढाई सौ से अधिक पत्रकारों को मीसा के तहत जेल में ठूंस दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनता के सभी मौलिक अधिकारों को निरस्त कर विपक्षी नेताओं को जेल में बंदकर तानाशाही का परिचय दिया था। शर्मनाक यह है कि कांग्रेस इसके लिए खेद तक नहीं जताती। इंदिरा गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर गरीबी हटाओ नारे को मजाक बनाकर रख दिया था। सारी शक्तियां अपने हाथों में निहित कर ली थीं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पांच जिलों में येलो अलर्ट, दून में चटक धूप ने किया बुरा हाल

उन्होंने कहा कि  कल कांग्रेस द्वारा हर की पौड़ी पर उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह ऐसे दिन आयोजित किया गया जब देश में आपातकाल थोपा गया था। एक प्रश्न के उत्तर में कुंभ कोरोना जांच प्रकरण पर कौशिक ने कहा कि एसआईटी की जांच जारी है। हरक सिंह रावत के मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री सचेत हैं और वह समस्या का निदान खोज लेंगे। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र भसीन, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, महामंत्री कुलदीप कुमार, आदित्य चौहान समेत कई नेता उपस्थित रहे।