जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद युवा बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर उठाई उंगली, मढ़े कई आरोप

पश्चिम बंगाल में बीते गुरूवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में देवरिया के बीजेपी के जिला कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार मिश्र ने भी बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है और तृणमूल सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है।

बीजेपी नेता ने लगाए ये आरोप

पवन कुमार मिश्र ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने अराजकता की हद कर दी है, टीएमसी कार्यकर्ता अपने मुखिया ममता बनर्जी के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओ और नेताओं पर लगातार हमले कर रहे है। टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडई के बल पर बंगाल की संस्कृति और संस्कार का अपमान कर रहे है।

बीजेपी नेता ने कहा तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग मे जा चुका है। ममता बनर्जी बंगाल में प्रजातंत्र का गला दबाने का कार्य कर रही है, टीएमसी कार्यकर्ताओ की गुंडागर्दी ज्यादे दिन नही चलेगी, जनता आम चुनावो में इसका जबाब देकर कमल खिलाने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर फूटा मोदी सरकार का गुस्सा, गृह मंत्रालय ने उठाया सख्त कदम

आपको बता दें कि बीते गुरूवार को पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर भीड़ ने हमला बोल दिया था। इस हमले में बुलेट प्रूफ कार में सवार जेपी नड्डा तो बच गए लेकिन पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे। यह हमला उस वक्त हुआ जब जेपी नड्डा कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ डायमंड हार्बर में होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं।