किसान आंदोलन के बीच किसानों के आगे झुकी बीजेपी सरकार, जारी किया बड़ा आदेश

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच सरकार को किसानों के आगे झुकना ही पड़ा है। दरअसल, मोदी सरकार द्वारा हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद पर 11 अक्टूबर तक लगाई रोक अब हटा दी गई है। दरअसल सरकार के इस फैसले के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर का घेराव कर दिया था। किसानों की इसी नाराजगी को देखने को सीएम खट्टर ने रोक हटाने का ऐलान किया।

केंद्र सरकार के मंत्री से मिलने के बाद खट्टर ने किया ऐलान

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि मानसून में देरी के कारण केंद्र सरकार ने इस साल 1 अक्टूबर से धान और बाजरा की खरीद की शुरुआत 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी। खरीद जल्द शुरू करने की मांग को देखते हुए इसे कल याना रविवार से फिर शुरू किया जाएगा। इस बीच अश्विनी कुमार चौबे ने ऐलान किया कि खरीफ फसलों की खरीद कल (3 अक्टूबर) से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी शुरू होगी।

बता दें कि कृषि कानूनों के चलते किसानों की नाराजगी का सामना कर रही बीजेपी सत्तारूढ़ सरकार को खरीफ फसलों खरीद में देरी की वजह से किसानों का गुस्सा झेलना पड़। बीते दिनों हरियाणा सरकार ने बारिश के कारण नमी और फसल के सही से न पके होने का हवाला देते हुए खरीद की तारीख को बढ़ाने का पत्र जारी किया था। इससे पहले धान की खरीद 25 सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दिया गया। केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब को पत्र लिख फसल खरीद की तारीख को बढ़ाकर 11 अक्टूबर करने का निर्देश दिया था।