योग सप्ताह मनाने की तैयारियों में जुटी बीजेपी, डबल इंजन सरकार के फायदों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ सफल साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत अब 21 जून को होने वाले योग दिवस के अवसर पर बीजेपी उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह मनाने की तैयारी कर रही है। 15 जून से 21 जून पर मनाया जाएगा योग सप्ताह।  आपको बता दें की इसको लेकर बड़े स्तर पर आयोजन करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।  योग सप्ताह को सफल बनाने के लिए इन्सुरेंस सर और सेलिब्रिटी को इस मुहिम से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।  माना जा रहा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर हर घर आँगन योग का मंत्र दिया था उसी स्तर पर अब प्रदेश के हर घर में योग दिवस मनाने की तैयारी में हैं योगी सरकार। 

इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि इस अवसर पर प्रदेश की प्राचीन संस्कृति को भी योग से जोड़ा जाए प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों प्रमुख नदियों तालाबों झीलों ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों तथा समस्त प्रमुख प्रदेश की नदियों के किनारों पर योग अभ्यास का कार्यक्रम किया जाए इसके साथ ही साथ आमजन की सुविधा को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी योगाभ्यास को जनता के लिए एक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत वीडियो लिंक भी प्रसारित किया जाए।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में रामलला की दो और मूर्तियां होंगी स्थापित

योग दिवस यानी कि 21 जून को मुख्य समारोह को सभी 58, हज़ार ग्राम पंचायतों और 762 नगरीय निकायों में आयोजित किया जाएगा प्रदेश के सभी 14, हज़ार वार्डों में योगाभ्यास के लिए पार्षदों के माध्यम से स्थान चिन्हित कराए जाएंगे और साथ ही इस सुनिश्चित किया जाएगा कि इस युवक सप्ताह को सफलतापूर्वक हर घर तक पहुंचाया जाए।