सीतापुर: नहीं रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द दीक्षित, शोक में डूबा पूरा क्षेत्र

सीतापुर। कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। इसी कोरोना संक्रमण की वजह से सीतापुर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द दीक्षित निधन हो गया।

पिछले चार दिनों से आ रहा था तेज बुखार

परिवार वालों के मुताबिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द दीक्षित को तीन चार दिनों से बुखार आ रहा था लेकिन सीतापुर जिले में हो रहे पंचायत चुनाव व जिला पंचायत चुनाव में दिन-रात भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए आनन्द दीक्षित क्षेत्रीय जनता से संपर्क कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से गले में खराश व खांसी, बुखार से परेशान होकर बिसवां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते आनन्द दीक्षित को सीतापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल में बेड व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। लगातार इलाज चल रहा था।

हालांकि, शनिवार रात 3:15 पर अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तथा उसी समय उनका निधन हो गया। आनन्द दीक्षित अपने परिवार में पत्नी व दो बेटियां अपने पीछे छोड़ गए। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।

यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर मायावती ने दी बड़ी सलाह, पूंजीपतियों से की ख़ास अपील

सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र के 30 गांव में आनन्द दीक्षित का वर्चस्व व लोगों के दिलों पर राज करते थे। पिछले 40 सालों से वह भाजपा पार्टी में लगातार मेहनत व संघर्ष से काम कर रहे थे। 15 साल वह अपनी ग्राम पंचायत गोधनी सरैयां से प्रधान भी रहें तथा भारतीय जनता पार्टी में उन्होंने अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। विपक्षी पार्टियों में भी आनन्द दीक्षित की मिलनसार सुभाव से एक अलग ही पहचान बनी हुई थी।