लखनऊ मेयर सीट पर BJP की बढ़त जारी, सुषमा खरकवाल लगातार चल रहीं आगे

लखनऊ नगर निगम चुनाव परिणामों में बीजेपी की बढ़त लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार 8वें राउंड की गिनती के अनुसार बीजेपी लखनऊ में करीब 50 से अधिक वार्डों में आगे चल रही है. वहीं लखनऊ बीजेपी मेयर उम्मीदवार सुषमा खरकवाल शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रही है. फिलहाल लखनऊ मेयर सीट पर बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है.

लखनऊ के रमाबाई स्थल पर नगर निगम के महापौर और 110 पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा जबकि लखनऊ जिले की 10 तहसीलों में नगर पंचायत की मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आयोग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर परिणाम आने की पूरी संभावना है. हालांकि जहां पर मेयर और पार्षदों के चुनाव ईवीएम से हुए हैं वहां पर देर शाम तक फैसले आने की उम्मीद है. जबकि जहां बैलट पेपर के जरिए मतगणना हुई है वहां देर रात 12:00 बजे तक या अगले दिन सुबह नतीजे आने की संभावना है. हर चक्र की मतगणना के बाद स्पीकर के ज़रिये मतगणना की पूरी जानकारी अनाउंस किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान पर कांग्रेस की नजर, ‘मुफ्त’ की इन चीजों पर खेलेगी दांव, दी ये गारंटी

इन केन्द्रों पर होगी मतगणना

लखनऊ में 11 मतगणना केंद्रो पर होगी मतगणना

रमाबाई मतगणना केंद्र पर होगी महापौर और पार्षद की मतगणना

लखनऊ की 10 नगर पंचायतों की तहसील में होगी मतगणना

नगर पंचायत इटौंजा की तहसील बक्शी का तालाब में होगी मतगणना

नगर पंचायत काकोरी की सदर तहसील में होगी मतगणना

नगर पंचायत महोना की तहसील बक्शी का तालाब में होगी मतगणना

नगर पंचायत गोसाइगंज की महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना

नगर पंचायत अमेठी महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना

नगर पंचायत मलिहाबाद तहसील मलिहाबाद में होगी मतगणना

नगर पंचायत नगराम की महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना

नगर पंचायत BKT की तहसील बक्शी का तालाब में होगी मतगणना

नगर पंचायत मोहनलालगंज की महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालिजी में होगी मतगणना

नगर पंचायत बंथरा की तहसील सरोजनीनगर में होगी मतगणना