बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- मोदी की ही वजह से बिहार में हो रही विकास की बात

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो चुका है। अब सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण की तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिमी चंपारण में चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए का वोटबैंक मजबूत करने की कोशिश की। इस चुनावी जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष ने महागठबंधन के घटक आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल-तेजस्वी ने साधा निशाना

इस चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में आज से 15 साल पहले कभी भी विकास की चर्चा नहीं होती थी। आज चुनाव में जंगलराज के युवराजों को अगर विकास की चर्चा करनी पड़ रही है तो ये पीएम नरेन्द्र मोदी के कारण है। उन्होंने भारत की राजनीति का चाल चरित्र सब बदल दिया। अब तो जंगलराज वाले हैं वो भी अपना मुखौटा लगाकर अच्छी-अच्छी बात करते हैं।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये भी बात है कि चुनाव में हारने के बाद जब आप उनको विधानसभा में विपक्ष का नेता बना देते हैं तो भी वो बजट सत्र से लेकर एक बार भी विधानसभा में हिस्सा नहीं लेते हैं। विधानसभा से गायब रहते हैं। आपको मालूम है ना जंगलराज के युवराज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे एक दिन भी नहीं गए विधानसभा। जो नेता प्रतिपक्ष विधानसभा से गायब रहेगा ये बिहार की जनता के साथ धोखा है। इसलिए ऐसे लोगों को आराम दो और मेहनत करने वाले नीतीश कुमार को काम दो।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता अब पीएम मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी के वादे पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 25 लाख लोगों के पलायन का जवाब कौन देगा। कहते हैं कि हम आपकी सेवा करेंगे लेकिन सत्र में गायब रहे। कोरोना संक्रमण के दौरान क्या तेजस्वी और राहुल गांधी यहां थे, ये दिल्ली में बैठे थे। कोरोना काल में लोगों की चिंता की तो नीतीश कुमार की सरकार ने की, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चिंता की। इसलिए चुनाव में लोग गुमराह करने की कोशिश करेंगे, आपको नजर ठीक रखनी है।

यह भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले अमित शाह- इमरजेंसी की याद ताजा हो गई

बिहार चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिमी चंपारण में रोड शो किया। नरकटियागंज में बीजेपी नेता के रोडशो के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।