बीजेपी ने माया-अखिलेश पर बोला हमला, कहा- विपक्ष दिन-रात देख रही मोदी और योगी के सपने

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों को देखकर विपक्ष को चक्कर आने लगा है। उन्हें यह पता चल गया है कि यूपी में फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है। यही कारण है कि सपा-बसपा और कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखाई देने लगे हैं और दिन-रात मोदी व योगी के ही सपने देख रहे हैं। ये बातें बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कही।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- आजकल डरने लगे हैं अखिलेश यादव

वे सोमवार को अखिलेश यादव के बयान बीजेपी के साढ़े चार साल निराशा भरे और डरावने रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती के दावे हवा हवाई वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकाल डरावना जरूर रहा है लेकिन गुंडों के लिए, निराशा भी जरूर हुई लेकिन भूमाफियाओं के लिए। जब इनमें डर की भावना पैदा हुई तो जन सामान्य सुकुन की जिंदगी जीने लगा। सपा मुखिया भी इसी कारण डर गये हैं, क्योंकि इनके कार्यकाल में पाल-पोसकर बड़े किये गये माफिया व गुंडों को योगी आदित्यनाथ ने जेल के सलाखों के पीछे कर दिया।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के संरक्षण में सपा के गुंडों ने जहां भी कमजोर वर्ग के लोगों की जमीन जबरन कब्जाई थी, वहां पर योगी की सरकार आने के बाद कब्जा मुक्त करा दिया गया। यही कारण है कि अखिलेश यादव भी आजकल डरने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: रबी सीजन को लेकर तोमर ने दिया बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार कर रही किसानों की मदद

उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीति के लिए बयान देता है, जबकि बीजेपी हर समय सेवा भाव से कार्य करती है। पूरे कोरोना काल में बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगा रहा, जबकि विपक्ष घर में बैठकर ट्वीट करने में जुटा था। यही इनकी मानवतावादी नीति है। विपक्ष लाश पर राजनीति करता है, जबकि बीजेपी जिंदगी बचाने का काम करती है।