असम में बीजेपी ने हासिल की बम्पर बढ़त, काफी पीछे नजर आ रही कांग्रेस

आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। इसी कड़ी में असम में भी मतदानों के मतगणना का कार्य जारी। इस मतगणना के दौरान असम से सामने आए शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बैकफुट पर आती नजर आ रही है। दरअसल, सूबे के रुझानों में बीजेपी एक बार फिर असम में सरकार बनाती नजर आ रही है। सूबे की 126 सीटों में से बीजेपी 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस इसके आधी ४ओ सीटों पर आगे चल रही है।  

असम की कुछ वीआईपी सीटों पर एक नजर

अगर असम की कुछ वीआईपी सीटों की बात करें तो, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा और एजीपी प्रमुख एवं मंत्री अतुल बोरा क्रमश: मजूली, जालुकबारी और बोकाखत से आगे चल रहे हैं।कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख देबब्रत साइकिया और उनके सहायक रकीबुल हुसैन क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं। असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं और बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत है।

भाजपा ने प्रदेश में अगप और यूपीपीएल के साथ गठजोड़ किया है। रायजोर दल के प्रमुख एवं जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल में जीत की ओर बढ़ चली तृणमूल, लेकिन ममता को लग सकता है झटका

अगर 2016 के असम विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय कुल 126 सीटों में से बीजेपी को 60, कांग्रेस को 26, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 13, असम गण परिषद को 14, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 12 और निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली थ।