कैप्टन के बयान को लेकर बीजेपी ने हरीश रावत पर मढें आरोप, कांग्रेस नेता ने किया तगड़ा पलटवार

पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस के सियासी किले को ध्वस्त करने की कवायद में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत को जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने इस हमले के लिए बीते दिनों पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान को हथियार बनाया है, जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती का जिक्र किया था। हालांकि, हरीश रावत ने भी बीजेपी के इस हमले पर तगड़ा पलटवार किया है।

पाकिस्तान की दोस्ती पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस

दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप मढ़ते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कैप्टन अमरिंदर का कहना है कि सिद्धू कि इमरान और बाजवा से दोस्ती है पंजाब में पाकिस्तान हथियार बेचता है वहीं पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू के चेहरे को आगे रखकर ही अगला चुनाव लड़ने की बात कही है मतलब जिसके दिल में बसता है पाकिस्तान उन पर है हरीश रावत को गुमान।

उधर, बीजेपी द्वारा लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ खुद हरीश रावत ने मोर्चा संभाला है। हरीश रावत ने बीजेपी के आरोप का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच हुई मुलाक़ात का मुद्दा उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बीजेपी के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से एक सवाल? आज उनको नवजोत सिंह सिद्धू की इमरान खान से दोस्ती खल रही है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस में हैं। लेकिन जब बीजेपी के सांसद थे, जब बीजेपी उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी, उस समय तो सिद्धू की इमरान_खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से और प्रगाढ़ मित्रता थी।

यह भी पढ़ें: बीजेपी की शिकायत पर राज्यपाल ने कसा शिकंजा, उद्धव सरकार को सुनाया बड़ा आदेश

उन्होंने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा कि मोदी जी यदि नवाज शरीफ से गले लगते हैं और उनके घर जाकर बिरयानी खाते हैं तो उसमें देश का काम है! यदि कोई व्यक्ति अपने धार्मिक तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के रास्ता खोलने के लिए धन्यवाद देते हुये एक अपने दूसरे पंजाबी प्रा जो पाकिस्तान के, आर्मी के जनरल हैं उनसे गले मिलता है तो उसमें देशद्रोह? यह कैसा डबल स्टैंडर्ड है, बीजेपी का जरा इसको समझे।