बीरभूम कांड : भाजपा ने सिलीगुड़ी में निकाली रैली, राष्ट्रपति शासन की मांग

 पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में आगजनी में 10 लोगों की मौत के बाद राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। बुधवार को घटना के विरोध में सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा की तरफ से सिलीगुड़ी के वीनस मोड़ से एक रैली निकाली गई। यह रैली मूल रास्तों का परिक्रमा कर पुनः वीनस मोड़ पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली की अगुवाई सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के महासचिव राजू साहा ने किया।

इस मौके पर राजू साहा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में तृणमूल के उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने गांव में आगजनी की जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकतर महिलाएं है। पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाई जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में राज्य में 26 लोगों की हत्या हुई है, जिनमें चुने हुए जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे है। इन्हीं सब हत्या के विरोध में आज यह रैली निकाली गई है।