बिहार चुनाव: तीसरे चरण में मतदान जारी…राजनीतिक दिग्गजों ने लोगों को दिया ये सन्देश

बिहार चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण में मतदान जारी है। इस चरण से पहले बीते दिन जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मजार में चादर चढ़ाकर बिहार के विकास की दुआ मांगी थी। अब उन्होंने बिहारवासियों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बिहार को विकसित बनाने के लिए वोट करें। केवल नीतीश ही नहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है।

बिहार चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान जान किसने क्या कहा

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।

बिहार चुनाव के इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं। इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा। नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

यह भी पढ़ें: भारत का ये पुराना साथी बनता जा रहा दुश्मन का दोस्त…कर रहा युद्ध की प्रैक्टिस

बिहार चुनाव में मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से लोग ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा। एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे।

आपको बता दें कि बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।