बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक युवक को गुस्से में धक्का दे दिया। इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है। वहीँ, तेज प्रताप यादव ने यह कहकर खुद को बचाने का प्रयास किया है कि युवक शराब के नशे में था। इस घटना के कारण बिहार सरकार में तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। आपको बता दे, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले की तहकीकात में पता चला है कि युवक राजद का कार्यकर्ता है। अबतक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिरकार तेज प्रताप यादव को किस बात पर गुस्सा आया था।
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में लिखा है कि दुनिया को आधी तस्वीर दिखा कर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसा करने वालों पर मैंने FIR दर्ज करा दिया है। आपको बता दे, तेज प्रताप यादव ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है और वह इसके लिए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दे, इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्रोलर्स ने उनकी इस हरकत को ट्रोल करते हुए सवाल खड़े किये हैं कि उन्हें अपने ही कार्यकर्ता पर इतना गुस्सा क्यों आया कि उन्होंने उसे धक्का देने की कोशिश की? तेज प्रताप यादव की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही यह घटना अब राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़े : फिल्म ‘The Kashmir Files’ को मिला नेशनल अवार्ड, अनुपम खैर ने व्यक्त की अपनी व्यथा