बंगाल विधानसभा चुनाव में हुआ बड़ा उलटफेर, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, आठ चरणों में होने वाले इस विधानसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना में बताया गया है कि इन दोनों चरणों की 71 सीटों पर होने वाले मतदान में डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने समय में किया बदलाव

बुधवार को चुनाव आयोग ने बताया कि सातवें और आठवें चरण के मतदान का समय बढ़ा दिया गया है।  यानी इस चरण की 71 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक मतदान होगा। सातवें चरण में राज्य के पांच जिलों की 36 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें मालदा पार्ट- 1, कोलकाता दक्षिण, मुर्शिदाबाद पार्ट-1, पश्चिम वर्धमान और दक्षिण दिनाजपुर में 26 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।

वहीं, आठवें चरण में चार जिलों की 35 सीटों पर चुनाव होगा। इसमें मालदा पार्ट-टू, कोलकाता नार्थ, मुर्शिदाबाद पार्ट-टू और वीरभूम जिलों में 29 अप्रैल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

यह भी पढ़ें: इशरत जहां मामला: अदालत ने सुनाया अहम फैसला, तीन पुलिस अफसरों को मिली राहत

उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 01 अप्रैल को मतदान होना है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में मतदान होने हैं।