सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- ‘हमें मुल्क भी बचाना है और कौम भी’

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारे साथ जो जुर्म हो रहा है. उससे सब परेशान हैं. हमें मुल्क को भी बचाना है और कौम को भी. जो आज माहौल है, इस पर कुछ अमल होना चाहिए. ये बात स्टेज तक ही नहीं, हमारी कौम के बड़े और कमजोर तबके तक जानी चाहिए.

आज के माहौल पर होना चाहिए अमल

उन्होंने कहा कि आज इस महफिल के अंदर जो लोग आए हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूं. हमें इस मंजिल को तय करने के लिए बहुत समय लगा है. जो आज माहौल है, उस पर कुछ अमल होना चाहिए. ये बात स्टेज तक ही नहीं, हमारी कौम के बड़े और कमजोर तबके तक जानी चाहिए.

मोदी सरकार पर साधा निशाना

सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी साहब ने मुसलमानों और पिछड़ों के लिये ऐसा किया ही क्या है. अब तक इन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया कि हम सब अमन या शांति से रह सकें. आप सब यहां आए हैं. मिलजुलकर कुछ ऐसा करें कि हालात बदलें. कठिन समय में मुसलमानों ने बड़ी शांति से इन हालातों का समय समय पर सामना अच्छे से किया है.’ बर्क ने कहा, ‘हिन्दुस्तान के हुक्मरानों से ये कहना चाहता हूं. ‘खोद के ना निकालो हमारे जख्मों को. हमारे नामों से तुम्हारा नाम जाना जाता है.’

भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पीएफआई का नेता गिरफ्तार

ज्ञानवापी को लेकर भी दे चुके हैं बयान

गौरलतब है कि बर्क यूपी के संभल से सांसद हैं. वो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में ज्ञानवापी मामले को लेकर भी उन्होंने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पैदा की जा रही है. साथ ही बर्क ने यह भी कहा कि अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वहां एक मस्जिद है.