लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों के मामले में हुए कई खुलासे, बड़े राज से उठा पर्दा

बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार हुए आतंकी संगठन अलकायदा के दो खूंखार आतंकियों से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम इस बार भी ऐसे बड़े खुलासे है, जिसको सुनकर अधिकारियों तक के होश उड़ गए। इस मामले में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आतंकी मिन्हाज सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में अलकायदा के गुट अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था। ऑनलाइन माध्यम से ही बड़े आतंकियों ने मिन्हाज का ब्रेनवाश किया था।

खूंखार आतंकियों को श्रीनगर में दी गई थी ट्रेनिंग 

मिली जानकारी के अनुसार, मिन्हाज ने शुरूआती डेढ़ साल स्लीपर सेल के रूप में कार्य किया था। नौकरी छूटने के बाद वह सके तरीके से अलकायदा से जुड़ गया। इस दौरान आतंकियों ने उनका इस कदर ब्रेनवाश किया था कि वह मानव बम तक बनने के लिए राजी हो गया था। तीन महीने तक संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग श्रीनगर में हुई थी। जहां उन्हें पहचान छिपाकर रेकी करने, कुकर बम बनाने और मानव बम के लिए जरूरी बातों की ट्रेनिंग दी गई।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को गिरफ्तार हुए इन आतंकियों के माध्यम से और भी कई बड़े खुलासे हुए हैं। दरअसल, गिरफ्तार किये गए ये आतंकी मई में ही भारत को दहलाने की फिराक में थे, लेकिन कोरोना की वजह से ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें: मायावती को रास न आई सीएम योगी की जनसंख्या नियंत्रण नीति, लगा दिए गंभीर आरोप

इसके साथ ही गिरफ्तार इन संदिग्ध आतंकवादियों का कश्मीर कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक मूसा और तौहीद नाम के कश्मीर के दो शख्स के साथ मिन्हाज संपर्क में था। तौहीद के खाते में मिन्हाज ने पैसे भी भेजे थे। साथ ही खुलासा ये भी हुआ है कि गिरफ्तार आतंकियों की ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई थी। जहां इन्हें रेकी करने, कुकर बम बनाने समेत कई और तरह की ट्रेनिंग दी गई थी।