सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह के रूप में अरविंद केजरीवाल के तीसरे सबसे खास सहयोगी पर कठोर कार्रवाई हुई है। आज 4 अक्टूबर बुधवार को सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचकर लगभग 10 घण्टे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी इस गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की राजनीति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है क्योंकि अरविंद केजरीवाल के तीन खास सहयोगियों के जेल जाने से पार्टी की मजबूत रणनीति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।
हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के लिए इस कठिन समय में भी मजबूती के संकेत दिए हैं। आज भी उन्होंने अपना कामकाज किया और बीजेपी की नीतियों पर आक्रामक हमला किया। संजय सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में बेहद जरूरी है कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद संजय अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े सहयोगी बनकर सामने आए थे। आम आदमी पार्टी की तरफ से वे विपक्षी दलों की बैठक में भाग ले रहे थे, और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तालमेल बिठाने में भी बड़ी भूमिका निभा रहे थे। आम आदमी पार्टी की ओर से केंद्र सरकार पर हमला करने वालों में वे सबसे आगे थे।
संसद में सरकार पर हमला बोलने की बात हो या चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी की तरफ से हमला बोलना हो, हर बार वे पार्टी के सबसे मुख्य और भरोसेमंद चेहरे के रूप में उभरकर सामने आते थे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के पंचायत चुनावों में भी उन्हें ही कमान सौंपी थी। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी वे आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश समेत हिंदी पट्टी के राज्यों में प्रभावी चेहरे के रूप में सामने आ सकते थे। फिलहाल, जिस तरह सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को काफी लंबे समय के लिए जेल में रहना पड़ रहा है, उसे देखते हुए संजय सिंह के भी जेल से बाहर आने की जल्द संभावनाएं नहीं दिखाई दे रही हैं। ऐसे में लोकसभा चुनावों की आहट के बीच आम आदमी पार्टी की संभावनाओं को करारा झटका लग सकता है।
दिल्ली से बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को विक्टिम कार्ड नहीं खेलना चाहिए। शराब घोटाले में बहुत पुख्ता सबूत सामने आने के बाद ही संजय सिंह पर कार्रवाई हुई है। ऐसे में अब उनके पास बचाव का कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे खेल के मास्टर माइंड हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी अब उनकी असलियत समझ और सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि देर सबेर अरविंद केजरीवाल का भी जेल जाना तय है क्योंकि इस पूरे खेल के पीछे उनका ही दिमाग काम कर रहा था। रामवीर सिंह बिधूडी ने कहा है कि केजरीवाल की जगह विधानसभा नहीं, जेल है और उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।