भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में रचा इतिहास, भारत के नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धि

टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में हिस्सा ले रहीं भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला एकल वर्ग के क्लास-4 के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सर्बिया की राकोविच को 3-0 से मात दे यह मैच अपने नाम किया और अंतिम-4 में जगह बनाई। भाविना ने यह मैच 11-5, 11-6, 11-7 से अपने नाम किया।

मैच जीतने के बाद भाविना ने कहा, “मैं पूरे देश को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि मैं उन्हीं की बदौलत यहां तक पहुंची हूं। आज क्वार्टर फाइनल जीत कर आई हूं। कल मेरा सेमीफाइनल है। ऐसा ही प्यार मेरे ऊपर बनाकर रखिए और अपना प्यार भेजते रहिए। ” इससे पहले भाविना ने आज ही सुबह राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को शिकस्त दी थी। भाविना पटेल ने ये मैच भी 3-से जीता था। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भाविना पटेल देश के लिए मेडल जीतने के एक कदम और करीब पहुंच गई हैं। अच्छी बात ये है कि टोक्यो पैरालिंपिक्स में भाविना का फॉर्म शानदार दिख रहा है और वो एक के बाद एक अपने मुकाबले जीतती दिख रही हैं।

रच दिया इतिहास

भारत की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में नया इतिहास लिखा है। दरअसल, ये पहली बार है जब भारत का कोई पैडलर टोक्यो पैरालिंपिक्स के टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा है। भाविना पटेल ने ये कमाल ब्राजीलियन पैडलर को हराते हुए किया है। अब वह इससे एक कदम और आगे चली गई हैं और सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जहां अभी तक इन खेलों में कोई भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है। क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ब्राजीलियन विरोधी को ज्यादातर बॉडी पर खिलाया, जो कि उसकी कमजोरी थी। और उसी का रिजल्ट उन्हें जीत के तौर पर मिला।

सीएम धामी ने सदन में की 10 बड़ी घोषणाएं, भू-कानून के लिए खास ऐलान

ऐसा रहा सफर

क्वार्टर फाइनल से पहले भाविना ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलेटॉन को 3-1 से हराया था। भाविना ने ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मैच 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 के अंतर से जीता था और अगले राउंड यानी राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया था। इस मैच में भाविना की बेहतर शुरुआत को दूसरे राउंड में ग्रेट ब्रिटेन की पैडलर ने बाउंस बैक करते हुए कड़ी चुनौती दी थी। लेकिन फिर अगले दो गेम को भाविना ने अच्छे से कंट्रोल किया और अपनी जीत पक्की की।