अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई राज्यों में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों से मिलेंगे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 24 जून को एक बार फिर देशव्यापी बंद बुलाया है। इसे लेकर सभी राज्य अलर्ट पर हैं। बता दें कि सोमवार को हुए भारत बंद के दौरान दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत कई राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सभी जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा प्रदर्शन-टिकैत
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि 24 जून को एसकेएम (SKM) सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में अलर्ट हैं। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया जा सकता है।
यूपी में प्रदर्शनकारियों से की जाएगी वसूली
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में 17 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुई हिंसा में 27 प्रदर्शनकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था, जिला प्रशासन के अनुसार 12,97,000 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। जिला जेल में बंद करीब 5 जिलों के 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति के लिए वसूली की जाएगी, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ के युवा शामिल हैं।
अग्निपथ योजना पर बोले अजीत डोभाल, ‘जो करते रहे हैं वही करते रहेंगे तो सुरक्षित नहीं रहेंगे…’
अब तक 922 की हो चुकी है गिरफ्तारी
अग्निपथ योजना के विरोध में राज्य में हुई हिंसा में तोड़फोड़ और आगजनी के चलते अबतक 922 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 16 जून से राज्य में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुई घटनाओं को लेकर अबतक कुल 161 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, अग्निपथ योजना पर विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को 612 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। इनमें 223 मेल-एक्सप्रेस और 379 स्थानीय ट्रेन शामिल हैं।