कोरोना की वजह से आंसुओं में डूबा बंगाल चुनाव, एक और दिग्गज ने छोड़ दी दुनिया

पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक तरफ पांचवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है ,तो दूसरी ओर बीरभूम जिले के मुराराई विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अब्दुर रहमान (लिटन) की जान कोविड-19 महामारी की वजह से चली गई है। शनिवार को उन्होंने एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। 63 वर्षीय रहमान पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

बंगाल में शनिवार को हुई विधायक लिटन की मौत

 इस महामारी की वजह से पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रेजाउल हक और इसी जिले के जंगीपुर से आरएसपी के उम्मीदवार प्रदीप नंदी की भी मौत क्रमशः गुरुवार और शुक्रवार को हो गई थी।  जानकारी के अनुसार अब्दुर रहमान को पार्टी ने मुराई विधानसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अस्वस्थता के कारण उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गई थी।

यह भी पढ़ें: लालकिले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्ध को मिली जमानत, लेकिन अदालत ने रख दी बड़ी शर्त

विधायक की जगह किसी अन्य व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। आज सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से बंगाल में 26 लोगों की मौत हुई है राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजार, 506 हो गई है। अभी चार ऐसे उम्मीदवार हैं, जो चुनाव लड़ रहे हैं और कोविड-19 की चपेट में हैं।