बरेली : हाईवे पर पिकअप से टकराई स्कूल बस, बच्चे और स्टाफ थे सवार, मौके पर चालक हुआ फरार

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही स्कूल बस लखनऊ हाईवे पर एक पिकअप से टकरा गई। यह हादसा होते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। बता दे, इस हादसे में किसी भी छात्र-छात्राओं को गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है, उनका प्राथमिक इलाज कराया गया। वहीं इस हादसे के बाद हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीते दिन शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ था। कृष्णा पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों और स्टाफ को उनके घर छोड़ने के लिए जा रही थी। नेशनल हाईवे पर फरीदपुर गौसगंज पुलिया के पास स्कूल बस सामने से आ रहे पिकअप वाहन से अचानक टकरा गई। पिकअप वाहन में भैंसें लदे हुए थे। इस हादसे के बाद पिकअप चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया।

हादसे के बाद लगा आधे घंटे तक जाम
टक्कर होने से स्कूल बस में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन, दोनों वाहनों की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटवाया, तब जाकर जाम खुला।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : स्मार्ट सिटी पर प्रीतम और प्रेमचंद में हुई तीखी नोकझोंक, खड़े किये ये सवाल