भ्रष्टाचार के खिलाफ बैंककर्मियों ने लिया संकल्प, कहा न रिश्वत लेंगे न किसी को देंगे…

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की खूबसूरत पहल सामने आई। जो सभी विभागों के लिये मिसाल बन सकती है। बैंक की मुंशीपुलिया ब्रांच के ब्रांच मैनेजर गौरीशंकर मिश्र ने बैंक कर्मियों के साथ खाताधारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प दिलाया।

यह भी पढ़ें: तौसीफ ने क्यों मारी हिन्दू लड़की को सरेआम गोली, क्या दबाब बना रहा था, पुलिस जुटी जानकारी में…

यह भी पढ़ें: पेंशनरों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में अपना पूरा सहयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर बैंक परिसर में कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार ने फिर किया बड़ा बदलाव, ख़त्म किया एक और कानून

क्या लिया गया संकल्प

ब्रांच मैनेजर गौरीशंकर मिश्र ने बोला ‘मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्नमूलन करने के लिये सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिक तथा प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिये।

यह भी पढ़ें: धर्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, अदालत ने कहा- हम मदद करने में सक्षम नहीं

तथा उसे हर समय ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानक के लिये बचनबद्ध होना चाहिये तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में साथ देना चाहिये। अंत: मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करूंगा, न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता रीति से करूंगा, जनहित में कार्य करूंगा।