बद्रीनाथ हाइवे : पागलनाला में बंद होने से हेलंग में फंसे वाहन, खुल गया ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे, यात्रिओं को राहत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है। बरसात और मलबे के कारण पहाड़ियों में सड़कों बुरा हाल हो गया है। साथ ही, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाले के बंद होने के कारण हेलंग में सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, जबकि हाइवे को खोलने का काम जारी है।

दूसरी ओर, ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे चौथे दिन वाहनों के लिए खोल दिया गया है। नरेंद्रनगर की पास बगड़धार में यातायात के लिए बंद था, जिसे अब खोल दिया गया है। बार-बार चट्टान से पत्थर गिरने और लगातार कोहरा होने के कारण सीमा सड़क संगठन के लिए हाईवे खोलना संभव नहीं हो पा रहा था। सड़क के दोनों ओर से मशीनों का काम जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि अब हाइवे पर यातायात शुरू कर दिया गया है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे की आवाजाही शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन अब बद्रीनाथ हाइवे के बंद होने से यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, और ऊधमसिंह नगर जिलों में 25 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी गरजन और बिजली चमकने की संभावना है। 27 अगस्त के बाद सभी जिलों में बारिश कम होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक, बिक्रम सिंह, ने बताया कि मॉनसून सीजन के दौरान अब तक सामान्य बारिश की 904.20 मिमी रिकॉर्ड की गई है, जो 1019 मिमी की औसत बारिश से अधिक है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से काली नदी में गिरे पिता-पुत्र, तलाश जारी

यह भी पढ़े : उत्तराखंड कैबिनेट: सरकार द्वारा शोधकर्ताओं और शिक्षकों को 18 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता