योगी की सत्ता में वापसी के बाद आजम खान की मुश्किल बढ़ी, जानिए क्या है कारण?

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रामपुर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि पूर्व विधायक तंजीम फातिमा के नाम पर राइफल का लाइसेंस था और उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसलिए लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भेजी गई है। उन्होंने बताया कि विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भी इसी तरह कई मामले दर्ज हैं। उसके नाम से रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

आजम खान के परिवार पर 200 से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से आजम खान का परिवार लगातार एक के बाद एक मामलों का सामना कर रहा है। परिवार के खिलाफ 200 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आजम खान खुद पिछले 2 साल से सीतापुर जेल में कैद हैं। वहीं उनकी पत्नी भी 1 साल से ज्यादा समय से जेल से बाहर आ चुकी हैं। आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान भी 18 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हो गए हैं।

भारत में हिंदुओं को भी मिल सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब

जेल से लड़ा था चुनाव, 10वीं बार जीते

हाल के विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से 10वीं बार विधायक चुने गए आजम खान इस समय जल निगम में भर्ती घोटाला और संपत्ति हड़पने जैसे मामलों में सलाखों के पीछे हैं। कुछ दिन पहले सपा विधायक को भर्ती घोटाला मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। वहीं, दूसरे मामले में भी हाईकोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है और इस पर फैसला आना बाकी है।