ऑस्ट्रेलिया के सांसद हुए यूपी के मैनेजमेंट के मुरीद, सीएम योगी को लेकर कर दी बड़ी मांग

उत्तर प्रदेश में कोरोना कंट्रोल के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मॉडल की चर्चा देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है।  ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली ने कोरोना नियंत्रण के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया है।  वह उनके मैनेजमेंट से इतने प्रभावित है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी को ही उधार में मांग लिया है।  क्रैग केली के ट्वीट के जवाब में यूपी सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर उन्हें इस महामारी से निपटने के लिए यूपी के अनुभवों को साझा करने और मदद देने का भरोसा जताया है।

दरअसल, 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए आइवरमैक्टिन के उपयोग को लेकर क्रेग केली ने सीएम योगी की तारीफ की है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश। । ।  क्या कोई तरीका है जिससे चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं, ताकि हमारे यहां आइवरमैक्टिन की समस्या को खत्म किया जा सके। ‘ क्रेग का यह ट्वीट बहुत पसंद किया जा रहा है और 10 जुलाई से लेकर अब तक इसे लगभग साढ़े 3 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: किसान नेता के ‘मिशन पंजाब’ ने संगठनों में डाली दरार, अपनों ने ही शुरू कर दी बगावत

सफल रहा सीएम का ट्रिपल टी फार्मूला

बता दें कि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों में वायरल लोड कम करने के लिए आइवरमैक्टिन दवा का इस्तेमाल किया जाता है।  ऑस्ट्रेलिया इन दिनों इस दवा की कमी से जूझ रहा है।  गौरतलब है कि यूपी की आबादी ऑस्ट्रेलिया के बराबर या फिर उससे अधिक ही है।  लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल टी फॉर्मूले यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के जरिए न सिर्फ कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया, बल्कि अब तीसरी लहर से भी निपटने की तैयारी है।  यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले आए हैं।  वहीं, इस दौरान 134 लोग ठीक हुए हैं।  अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 हजार 594 रह गई है और रिकवरी दर 98। 6 फीसदी तक पहुंच गई है।