भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अस्मिता चालिहा

थाईलैंड मास्टर्स के सेमीफाइनल में हारी अस्मिता चालिहा

सुपानिडा ने 35 मिनट तक चले मुकाबले के सीधे गेमों में 21-13, 21-12 से हराया।

बैंकॉक । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अस्मिता चालिहा का प्रभावशाली प्रदर्शन शनिवार को यहां थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी सुपानिडा काटेथोंग से सीधे गेम में हारकर समाप्त हो गया।
गुवाहाटी की 24 साल की प्रतिभाशाली खिलाड़ी को विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज सुपानिडा ने 35 मिनट तक चले मुकाबले के सीधे गेमों में 21-13, 21-12 से हराया।

मिथुन मंजूनाथ के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में तथा त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद के महिला युगल के अंतिम चरण में हारने के बाद 24 वर्षीय चालिहा ही सुपर 300 टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बची थी ।दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी चालिहा ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था। उन्होंने 57 मिनट तक चले मुकाबले में 44वीं रैंकिंग की वार्डोयो को 21-14 19-21 21-13 से पराजित किया।

अब वह सेमीफाइनल में चौथी वरीय थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग और चीनी ताइपे की वेन चि सु के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।त्रिसा और गायत्री की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे सात मिनट तक चले अंतिम आठ के मैच में इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्वीपुजी कुसुमा और अमालिया काहाया प्राटिवी की चौथी वरीय जोड़ी से 12-21 21-17 21-23 से हार मिली।पुरुष एकल में राष्ट्रीय चैम्पियन और दुनिया के 63वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ को 43 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के मार्क कालिजोऊ से 19-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।