गुजरात की रैली में फफककर रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मैं तुम्हारे सामने भीख मांग रहा हूं…

गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी फफककर रोने लगे. वह जमालपुर में अपने कैंडिडेट साबिर के लिए भाषण देने के लिए आए थे. ओवैसी ने कहा कि अल्लाह तुम साबिर को MLA बना दे, जिससे हम अपने जिंदगी में दोबारा किसी बिल्किस बानों को न देखें. उन्होंने कहा कि रोते-रोते ओवैसी ने कहा, अल्लाह तेरे खजाने में कोई कमी नहीं आएगी… मैं तुम्हारे सामने भीख मांग रहा हूं. इसके पहले ओवैसी ने कहा कांग्रेस के लोग मोदी से मिले हुए हैं, मोदी इनके पप्पा हैं.

अपने कैंडिडेट के लिए प्रचार करते हुए औवेसी ने कहा कि ये इस चुनाव का आखिरी जलसा है. आज आपने साबिर भाई का एक नया रूप देखा है. अब तक लोग समझ रहे थे कि साबिर बहुत नरम है. मगर जब से मजलिस का परचम थामा है साबिर गरम हो गया है. ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पुराना साबिर नहीं है, ये गरम गरम साबिर है और तुमको नरम नरम करके छोड़ेगा.

राहुल गांधी को सीधी बहस की चुनौती देते हुए औवैसी ने कहा कि तुम्हारा वो विधायक नाकारा है, जो 5 साल से इस विधान सभा की जनता को धोखा दे रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल को भी बहस के लिए बुलाओं तो वह 5 मिनट भी मेरे सामने नहीं ठहर पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सच्चाई के सामने कांग्रेस का झूठ चकनाचूर हो जाएगा, हमारी जुबान के सामने कांग्रेस के लोग गूंगे बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें: PM मोदी का तंज, ‘कांग्रेस केवल ‘अटकाने, लटकाने और भटकाने’ में विश्वास करती है’

ओवैसी ने जमालपुर के लोगों से कहा कि कांग्रेस के लोग आपको मिटाने का मनसूबा बनाते है. इशारों ही इशारों में AIMIM चीफ ने कहा कि दुश्मन बाहर से नही आएगा, वह घर के अंदर से ही आएगा. तो पहचानों कि हमारे बीच मे रहकर कौन हमे तोडना चाहता है. मैं अपील करता हूं कि अपने दोस्त और दुश्मनों को पहचानों. ये वो लोग है जो आपको तोड़ना चाहते है. आपको कमजोर रखना चाहते है. ये वो लोग है जो हमारे बच्चों को जाहिल रखना चाहते है.