यूपी में निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ताबड़तोड़ एक्शन, बैनर-होर्ल्डिंग पर टूट पड़ा प्रशासन

यूपी में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पर्टियां चुनाव की तैरारियों में जुटी हैं। वहीं राज्य में निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। इस बीच हमीरपुर जिला प्रशासन आचार संहिता के पालन को लेकर सड़कों पर उतर आया है। पुलिस ने आचार संहिता लगते ही सड़कों पर निकलकर शाम से ही, शहर और क्षेत्रों में लगे प्रचार से जुड़े बैनर, होल्डिंग, पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है। फिलहाल तक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर  तैयारियां शुरू कर दी है।

यूपी के हमीरपुर जिले में निकाय चुनाव की आचार संहिता लगते ही आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन कराए जाने को लेकर नगर पालिका और पुलिस टीम शहर और कस्बों में बैनर पोस्टर होल्डिंग हटाने में लग गई है।

यह भी पढ़ें: माफिया अतीक की फैमिली से BSP ने किया किनारा, मायावती ने फरार पत्नी शाइस्ता का टिकट काटा

नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा शहर में लगी राजनीतिक दलों संबंधी होल्डिंग शाम से ही हटाए जाना शुरू कर दिए गए थे।

साथ ही प्रतिबंधित वॉल पेंटिंग की भी पुताई की जा रही है। वहीं बिजनौर जिले की 12 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत क्षेत्र में अफसर टीम के साथ सड़कों पर उतर गए। शाम से ही आदर्श आचार संहिता का पालन करना शुरू हो गया है। प्रचार से जुड़े सभी होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर हटाए जा रहे हैं। आने वाली 11 मई को जिले में निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।