चुनाव खत्म होते ही किसानों से किया वादा भूली सरकार… राकेश टिकैत ने जल्द आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए फिर से आंदोलन शुरू करने की बात कही है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले किसानों से किये वादे भूल गई है. उन्होंने किसानों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है. राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार ने पिछले साल किसानों से किये वादों को अभी तक नहीं निभाया. राकेश टिकैत ने कहा कि अभी आंदोलन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन तैयारी पूरी है.

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बोलते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेने के साथ ही सरकार ने कई और भी वादे किए थे. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून, उचित मूल्य पर बिजली, सिंचाई जैसे वादे किए थे, लेकिन अभी तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन आंदोलन की तैयारी पूरी है.

गोरखनाथ मठ पर हमले का आरोपी मुर्तजा बोला- CAA और NRC में मुस्लिमों संग गलत हुआ

किसानों से आंदोलन के लिए एकजुट होने का आह्वान

राकेश टिकैत ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सरकार किसानों से किये वादे भूल गई है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द वादे पूरे नहीं हुए तो किसान आंदोलन के लिए तैयार हैं. उधर किसान यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने भी किसानों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एक बार फिर से तैयार हो जाएं लम्बा संघर्ष करना होगा.