खास मकसद के लिए नागपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, 1996 से कर रहे यह साधना, गिनाए फायदे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नागपुर (Delhi CM Arvind Kejriwal in Nagpur) में हैं और अगले 10 दिन यहीं रहेंगे। सीएम केजरीवाल यहां विपासना करने पहुंचे है और वह एक केंद्र में विपासना करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि सभी लोगों को विपासना (Vipasna) करनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे विपासना से बहुत फायदा मिला है। उन्होंने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं नागपुर में विपासना के लिए आया हूं। मैं 1996, 1997 से विपासना कर रहा हूं। कोशिश करता हूं कि साल में हफ्ता, दस दिन का समय विपासना के लिए निकाल सकूं। विपासना की विद्या भगवान बुद्ध द्वारा लगभग ढाई हजार साल पहले सिखाई गई थी। इससे शारीरिक, मानसिक लाभ मिलता है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत लाभ मिला।”

यह भी पढ़ें: ‘नशेड़ियों से न करें अपनी बहन-बेटियों की शादी’ केंद्रीय मंत्री ने की लोगों से अपील; बताई वजह

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने विपासना नहीं की है, उन्हें ये करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “नागपुर में विपासना का एक ही केंद्र है। मुझे जब टाइम मिलता है, तो देख लेता हूं कि कहां विपासना चल रही है, वहां चला जाता हूं। पिछली बार जयपुर गया था। अभी महाराष्ट्र में चल रही है, तो महाराष्ट्र आ गया।”