रामायण के प्रसंगों को मूर्त रूप देकर कलाकारों ने उसे जीवंत कर दिया

लखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी द्वारा जन जन के राम एवं रामायण के प्रसंगो पर आधारित प्रारम्भ किये गए 9 दिवसीय मूर्तिशिल्प शिविर में ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से जुड़े प्रदेश के मूर्ति शिल्पकारों द्वारा कृतियों को मूर्तरूप प्रदान किया गया।

इस मूर्तिकार शिविर का समापन मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती भाटिया ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्हें कहा कि राज्य ललित कला अकादमी रामायण के प्रसंगों पर मूर्तिशिल्प शिविर का आयोजन कर ना सिर्फ कलाकारों की प्रतिभाओं को एक मंच देने का कार्य किया बल्कि  जन जन के राम विषय पर इसका आयोजन कर आम जनमानस को भी जोड़ने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें: दशहरा: 25 लाख परिवार 25 अक्टूबर को विश्व भर में करेंगे सुंदरकाण्ड

हमारे सभी कलाकारों ने एक एक मूर्तियों को एक जीवंत स्वरूप दे दिया जिसके लिए सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं। महापौर ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। अकादमी के सचिव डॉ यशवंत सिंह राठौर द्वारा बताया गया कि अकादमी द्वारा आयोजित इस शिविर से सृजित सभी कलाकृतियों को अकादमी में यथाशीघ्र एकत्रित कर एक भव्य प्रदर्शनी के रूप में कला जिज्ञासुओं के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।